अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ब्याज दर में कटौती हो: रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2017

अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए ब्याज दरों में कटौती करना एकमात्र उपाय है क्योंकि यह मांग और निवेश को धक्का देने का काम करेंगे। बोफा एमएल की एक शोध रपट में कहा गया है कि ढांचागत सुधारों का असर वृद्धि दर या रुकी हुई परियोजनाओं के पुनरोद्धार पर दिखने में पांच से दस साल का लंबा वक्त लगता है।

 

बोफा एमएल ने कहा, ‘‘ब्याज दरों में कटौती पुनरोत्थान के लिए अहम है। हमारे विचार में यह मांग को बढ़ावा देगा, रुके हुए कारखानों को चालू करेगा और जब क्षमता होगी तो निवेश को प्रोत्साहन देगा।’’ रपट में कहा गया है कि ब्याज दर को अक्तूबर-मार्च के व्यस्त मौसम में 0.25% तक घटाना चाहिए और सितंबर 2018 तक इसमें 0.50% कटौती होनी चाहिए। रपट के अनुसार ब्याज दर में कटौती एकमात्र व्यावहारिक माध्यम है जो अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर ला सकता है क्योंकि ढांचागत सुधारों का असर दिखने में 5-10 साल लगेंगे।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...