किसान सम्मेलन में बोले नेता-मोदी सरकार ने लिया किसानों का जीवन स्तर उठाने का संकल्प

By दिनेश शुक्ल | Dec 15, 2020

भोपाल। जिन कांग्रेसियों ने अपने शासन के दौरान 75 सालों में किसानों के लिए कुछ नहीं किया, कर्जमाफी के नाम पर उन्हें सरेआम धोखा दिया, उनका मुआवजा खा गए और राहत के तौर पर कभी एक धेला नहीं दिया, आज वो खुद को किसानों का समर्थक और सबसे बड़ा शुभचिंतक बता रहे हैं। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कृषि कानूनों के जरिये किसानों को उनकी उपज का मूल्य तय करने का अधिकार दिया है, उन्हें सशक्त बनाया है। वो विपक्षी लोग जो मैदान में मोदी जी मुकाबला नहीं कर सकते, किसानों को गुमराह करके उन्हें भड़का रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को भेल दशहरा मैदान में आयोजित भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन में उपस्थित हजारों किसानों ने हाथ उठाकर कृषि कानूनों और मोदी सरकार का समर्थन किया तथा दलालों के हाथों में खेल रहे उन लोगों के खिलाफ नारेबाजी की, जो इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए शिवराज, माफिया और कृषि कानून पर दिया बड़ा बयान

जिन्होंने किसानों को ठगा, वो किसान समर्थक बन रहे हैं : शिवराजसिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ मुझे किसान विरोधी कह रहे हैं। मैं किसान भाईयों से पूछना चाहता हूं कि कभी कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते आपके खाते में एक रुपया भी आया था क्या? चौहान ने कहा कि जिन कांग्रेसियों ने किसानों को कर्जमाफी के नाम पर सरेआम ठगा, झूठे प्रमाण पत्र बांट दिये, उन्हें डिफाल्टर बना दिया और मुआवजे का एक पैसा नहीं दिया, वो अब खुद को किसानों का समर्थक बता रहे हैं। हमें किसान विरोधी कह रहे हैं। चौहान ने कहा कि जैसे ही प्रदेश में हमारी सरकार बनी, हमने फसल बीमा योजना के 2200 करोड़ रुपये की प्रीमियम जमा की, जिसे कमलनाथ सरकार खा गई थी। हमने 2019-20 की भी प्रीमियम जमा की, जिसके बाद 4800 करोड़ रुपये किसानों के खातों में आए। कमलनाथ सरकार ने हमारी शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज की योजना बंद कर दी थी। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये देने की घोषणा की, लेकिन कमलनाथ सरकार ने किसानों की सूची नहीं भेजी, अब हमने उसे अपडेट किया है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश सरकार की तरफ से 4000 रुपये किसानों को और दे रहे हैं। इसी महीने 18 तारीख को फिर 1600 करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जल्द ही प्रदेश की 24000 हैक्टेयर अतिरिक्त भूमि को सिंचित बनाने जा रही है, जिसकी योजना तैयार है।

 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 17 से 19 जनवरी तक, मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारियां

मैदान में मोदी जी का मुकाबला नहीं कर सकते कांग्रेसी

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कांग्रेसी मैदान में मोदी जी का मुकाबला नहीं कर सकते। मोदी जी को गालियां देने वाले इन कांग्रेसियों ने किसानों को कुछ नहीं दिया। चौहान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसानों की बेहतरी के लिए अल्पकालीन योजना बनाई और लागू की। उन्होंने खेती की लागत कम करने के उपाय किए, किसानों के स्वाइल हेल्थ कॉर्ड बनवाए। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके, इसकी व्यवस्था की। हमारे प्रधानमंत्री जी ने किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की। लेकिन मैदान में मात खाने वाले कांग्रेसी अब कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और खुद को किसानों का समर्थक बता रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: पुलिस के डायल 100 वाहन से घायल तेंदुए को कृषिमंत्री कमल पटेल ने भेजा अस्पताल

किसान को भी मिलना चाहिए उपज का दाम तय करने का अधिकारः विष्णुदत्त शर्मा

सम्मेलन में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के लिए ऐसे कानून बनाए, जिससे देश के किसान समृद्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। शर्मा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी कांग्रेस ने कभी किसानों की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यापारी अपना प्रोडक्ट बनाता है तो उसका मूल्य खुद तय करता है। कोई कलाकार अगर मूर्ति बनाता है तो उसका मूल्य भी वह स्वयं तय करता है। लोकतंत्र में संवैधानिक तौर पर सबको अधिकार हैं। इसलिए जब कोई किसान खून पसीना बहाकर फसल उगाता है, तो उसे भी अपनी फसल का मूल्य तय करने का अधिकार मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि बिल के माध्यम से किसानों को अपनी उपज का मूल्य तय करने, उसे कहीं भी बेचने का अधिकार दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: भय-भ्रम की राजनीति करने वाले बताएं, किसानों को अधिकार मिलना चाहिए या नहीं ? : विष्णुदत्त शर्मा

वामपंथी और कांग्रेस कर रहे किसानों को भ्रमित

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों को अधिकार संपन्न बनाया है, जो काम कांग्रेस कभी नहीं कर पाई। नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों को उनका हक दिलाया, लेकिन दुर्भाग्य है कि कुछ वामपंथी और कांग्रेस के नेता जो हमेशा से देश के विरोध में खड़े रहते हैं, वो किसान आंदोलन के नाम पर किसानों को भड़काने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है कि एमएसपी खत्म हो जायेगी, कृषि उपज मंडियां बंद हो जायेगी। जबकि सरकार ने स्पष्ट तौर पर यह कहा है कि कृषि कानूनों में कहीं भी यह प्रावधान नहीं है कि किसानों की एमएसपी खत्म हो। किसानों की एमएसपी मिलती थी और हमेशा मिलती रहेगी। अब किसानों के पास अपनी उपज बेचने के कई विकल्प होंगे। उन्होंने कहा कि नए कानून से बिचौलिए खत्म होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: आगामी तीन वर्षों में देश का सर्वाधिक विकसित राज्य बनेगा मध्य प्रदेश : गोपाल भार्गव

कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता कन्फ्यूज, किसानों को भी कर रहे भ्रमित : कमल पटेल

सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कन्फ्यूज हैं, इसलिए वो किसानों को भी भ्रमित कर रहे हैं। लेकिन किसान भाइयों को कन्फ्यूज होने की आवश्यकता नहीं है। कृषि क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन लाने के लिए केन्द्र सरकार कृषि संशोधन कानून लेकर आयी है। इस कानून से किसानों को न्याय मिलेगा और उनको आर्थिक आजादी मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाएं, हर चौपाल पर किसान भाई कृषि कानून के लाभ बताएं। उन्हें बताएं कि इन कानूनों से भारत शक्तिशाली, वैभवशाली और समृद्धशाली बनेगा। ये कानून गांव की तकदीर और तस्वीर बदलने वाले हैं। पटेल ने कहा कि आजादी के 70 साल तक कांग्रेस ने बिचौलियों से मुक्ति के लिए  कुछ नहीं किया, लेकिन अब किसानों को उनसे मुक्ति मिल रही है, तो उसमें भी कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है। कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से 75 साल बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांवों को आजादी दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस का 15 दिसंबर को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

सैकडों किसानों ने नारे लगाकर कहा हम मोदी जी के साथ

सम्मेलन में अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान एवं विष्णुदत्त शर्मा ने किसानों को कृषि संशोधन कानून के बारे में बताते हुए समर्थन मांगा तो कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सैकड़ों किसानों ने ‘‘किसान कानून लागू करो हम तुम्हारे साथ है ’’मोदी जी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है’’ के नारे लगाते हुए खडे होकर अपना समर्थन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश और प्रदेश के किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ और कृषि कानून के साथ है। प्रदेश अध्यक्ष ने नए कृषि कानून की सच्चाई हर चौपाल तक पहुंचाने की बात कही। कई जिलों से युवा किसान और महिला किसान भी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। 

वरिष्ठ नेता सरताज सिंह भाजपा में शामिल

सम्मेलन के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता सरताज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी में वापसी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सरताज सिंह का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया। पार्टी के भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी एवं ग्रामीण अध्यक्ष केदार मंडलोई ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। 


प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है