थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

By अंकित सिंह | Jan 06, 2025

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उन्हें एक ऐसा नेता बताया जो थका हुआ है और उनका दिमाग ठीक नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं और रिटायर्ड अफसरों के सहारे सरकार चला रहे हैं। कोई भी निर्णय लेने लायक नीतीश कुमार अब नहीं रहे हैं। पूरी तरीके से हाईजैक हो रखे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए हैं। आज भी 156 अपराधों की सूची मैंने जारी की है। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: जेल से बाहर आए प्रशांत किशोर, अब बिना शर्त जमानत मिली, बेल बॉन्ड भरने से किया था इनकार


तेजस्वी ने साफ तौर पर कहा कि अब नीतीश कुमार जी की साख नहीं रही है। प्रशांत किशोर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि एक कहानी लिखी गई है जिसमें एक निर्देशक, निर्माता, फाइनेंसर, अभिनेता, वैनिटी वैन है, कौन ये करा रहे हैं किस वजह से करा रहे हैं ये हम जानते हैं। किसी को छात्रों से लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी तरीके से एक फिल्म दिखाई जा रही है, एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है। जिससे हम अवगत हैं। ये भाजपा की बी टीम है।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: जेल में भी अनशन करेंगे प्रशांत किशोर! कोर्ट के सशर्त जमानत को किया अस्वीकार


यादव के अनुसार, कुमार के नेतृत्व में चल रही प्रगति यात्रा एक विकासात्मक पहल से अधिक वित्तीय बोझ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 272 करोड़ रुपये की लागत वाली यह यात्रा अनिवार्य रूप से राज्य के संसाधनों को खत्म कर रही है। उन्होंने टिप्पणी की, "यह कुमार की प्रगति यात्रा नहीं बल्कि अधिकारियों की लूट यात्रा है।" यादव शनिवार की रात मोतिहारी पहुंचे और सर्किट हाउस में आराम करने के बाद मीडिया को संबोधित किया। इसके बाद, पार्टी के सदस्यों ने बापू सभागार में दर्शन सह संवाद यात्रा में भाग लिया, जहां लगभग 5,000 लोग एकत्र हुए।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स