क्या लव जिहाद के खिलाफ महाराष्ट्र में भी आएगा कानून? BJP विधायक की मांग पर बवाल मचना तय!

By अंकित सिंह | Aug 04, 2024

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग को फिर से आगे बढ़ाने का फैसला किया है। भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा कि पार्टी नेता जल्द ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे और उनसे महाराष्ट्र में धर्मांतरण विरोधी कानून लाने का आग्रह करेंगे। राणे ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम सभी हिंदुत्व विचारधारा से जुड़कर जल्द ही सीएम और डिप्टी सीएम से मिलेंगे। हम चाहते हैं कि जिस तरह से प्रदेश में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में धर्मांतरण विरोधी कानून लाया जाए जिसके लिए हम और प्रयास करेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Wayanad Landslides: वायनाड पर शशि थरूर ने ऐसा क्या बोला कि मच गया बवाल, BJP के निशाने पर आ गए


भाजपा नेता ने 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा अपने धर्मांतरण विरोधी कानून में एक संशोधन विधेयक पारित करने पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया। हालांकि, महाराष्ट्र में इस साल चुनाव होने है। अगर वहां इस तरह का कोई विधेयक आता है तो सियासी बवाल मचना तय है। उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन (संशोधन) विधेयक, 2024 ने कानून बनाया किसी महिला को धोखा देकर उससे शादी करने और अवैध रूप से उसका धर्म परिवर्तन कराने के दोषी पाए जाने वालों के लिए अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान करके सख्त किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: बीजेपी और जेडीएस की 'मैसूर चलो' पदयात्रा हुई शुरू, एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप


यह पहली बार नहीं है जब राणे ने राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग को आगे बढ़ाया है। राणे ने 2022 में भी राज्य में ऐसा कानून बनाने की मांग करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि ऐसे पुरुषों को रेट कार्ड दिए जा रहे हैं, जिसके जरिए उन्हें हिंदू महिलाओं को लुभाने के लिए भुगतान किया जाता है, उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिसके लिए ऐसे कानून की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार