Assam ने मिजोरम में कोई अतिक्रमण नहीं किया: Lalchamliana

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2023

मिजोरम के गृह मंत्री लालचमलियाना ने सोमवार को राज्य विधान सभा में कहा कि असम ने राज्य की किसी जमीन का अतिक्रमण नहीं किया है। ललचमलियाना ने कहा कि मिजोरम ने असम के हाथों कोई जमीन नहीं गंवाई है, बल्कि 1933 की अधिसूचना के अनुसार असम में आने वाले कुछ क्षेत्रों पर मिजोरम का कब्जा है। मंत्री ने कहा कि मिजोरम-असम की सीमा पर खेती करने वाले किसी किसान को अभी तक कोई समस्या नहीं हुई है।

लालचमलियाना ने विपक्षी कांग्रेस नेता जोदिंतलुआंगा राल्ते के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘असम ने मिजोरम के किसी क्षेत्र पर अतिक्रमण या कब्जा नहीं किया। वास्तव में, मिजोरम के कब्जे वाले कुछ क्षेत्र नौ मार्च, 1933 को जारी अधिसूचना के अनुसार अब असम के अंतर्गत आते हैं। इस अधिसूचना को पड़ोसी राज्य (असम) अपनी संवैधानिक सीमा के रूप में स्वीकार करता है।’’ उन्होंने कहा कि अगस्त 1875 में ‘बंगाल ईस्टर्न फ्रंटियर रेगुलेशन’ (बीईएफआर) के तहत अधिसूचित आंतरिक सीमा रेखा आरक्षित वन पर कब्जा करने के लिए मिजोरम कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि मिजोरम 1875 की अधिसूचना को अपनी वास्तविक सीमा मानता है। दो पड़ोसी राज्यों के बीच 1875 और 1933 के दो औपनिवेशिक सीमांकन से उपजा सीमा संबंधी विवाद दशकों से बना हुआ है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...