कोहली को ओरेंज और भुवनेश्वर को मिली पर्पल कैप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2016

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने रिकार्ड 973 रन बनाकर आईपीएल नौ में ओरेंज कैप हासिल की जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे। कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन पहली उन्होंने किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये जिसके लिये ‘ओरेंज कैप’ दी जाती है। वह हालांकि एक सत्र में 1000 रन बनाने का अनोखा रिकार्ड पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक लाजवाब बल्लेबाजी की। कोहली 16 पारियों में चार शतक और सात अर्धशतक भी लगाये। उनका औसत 81–08 जबकि स्ट्राइक रेट 152–03 रहा।

 

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर 17 मैचों में 848 रन बनाकर दूसरे जबकि कोहली के साथी एबी डिविलियर्स 16 मैचों में 687 रन बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट भुवनेश्वर ने लिये। उन्होंने 17 मैचों में 23 विकेट हासिल किये और इसलिए उन्हें ‘पर्पल कैप’ मिली जो एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है। आरसीबी के यजुवेंद्र चहल (21 विकेट) दूसरे और शेन वाटसन (20 विकेट) तीसरे स्थान पर रहे।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार