जानिये क्या है पिलोनिडल सिस्ट, क्यों और कैसे होता है यह रोग

By मिताली जैन | Oct 24, 2020

पिलोनिडल सिस्ट शायद बहुत से लोगों के लिए एक नया शब्द हो। लेकिन अधिकतर पुरूष इसके बारे में भली−भांति वाकिफ होंगे। यह त्वचा में एक छोटा सा छेद है, जो अमूमन कूल्हों के उपर और रीढ़ की हड्डी के अंतिम छोर पर होता है। इसमें अक्सर एक घाव या फोड़ा होता है, जिसमें मवाद भी होती है। जब शरीर से टूटा हुआ बाल त्वचा के अंदर चला जाता है तो इससे स्किन में संक्रमण होता है और फिर यह पिलोनिडल सिस्ट की समस्या होती है। चूंकि पुरूषों की त्वचा पर अधिक बाल होते हैं, इसलिए उन्हें यह समस्या होने की संभावना अधिक रहती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पिलोनिडल सिस्ट और उसके पीछे के कारणों के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: इन कारणों से होता है फैटी लिवर, नहीं संभले तो होगी बड़ी दिक्कत

क्या होता है पिलोनिडल सिस्ट

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि पिलोनिडल सिस्ट में वास्तव में छोटा सा छेद है या घाव है, जो कूल्हों के उपरी हिस्सों में होता है। यह समस्या तब होती है, जब त्वचा के पिछले हिस्से में बाल अव्यवस्थित हो जाते हैं या फिर किसी कारणवश वह त्वचा के छिद्र में समा जाते हैं। धीरे−धीरे संक्रमण बढ़ने लगता है, जिससे घाव भी बढ़ता है और इसमें काफी दर्द का अहसास होता है। ऐसे में इस समस्या के उपचार के लिए डॉक्टरी सहायता की जरूरत होती है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, जो पुरूष लंबे समय तक एक जगह बैठे रहते हैं, उन्हें यह समस्या होने की संभावना अधिक होती है।

इसे भी पढ़ें: चोट लगने के बाद नीले निशान को कुछ इस तरह करें दूर

क्या होता है कारण

अगर पिलोनिडल सिस्ट के कारणों की बात की जाए, तो इसके असली कारणों के बारे में पूरी तरह से कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे तो इसके कारणों में स्किन से बाल टूटना मुख्य वजह बनता है। कई बार कूल्हों की रगड़ होने या फिर उस क्षेत्र में कटाव हो जाता है। वहीं कुछ लोगों में जन्मजात ही नितंबों के बीच की त्वचा कुछ हद तक धंस जाती है। इस स्थित मिें स्किन से टूटा हुआ बाल उसके अंदर चला जाता है। जिसके बाद स्किन में संक्रमण शुरू होता है और फिर पिलोनिडल सिस्ट की शुरूआत होती है। जिन पुरूषों की स्किन पर अधिक बाल होते हैं, उन्हें यह बीमारी होने की संभावना काफी अधिक होती है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार