मोहाली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चाहल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक रन की जीत को अहम करार देते हुए कहा कि इससे टीम ने आईपीएल के नौवें सत्र में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं। चाहल ने इस बेहद करीबी मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंकतालिका में हम सातवें स्थान पर थे। इस जीत के बाद छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। यह हमारे अहम जीत थी। हमने दो अंक हासिल किये और हम अब भी प्लेआफ में जगह बनाने की स्थिति में हैं।’’ किंग्स इलेवन 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुरली विजय के 89 रन की मदद से एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहा था। उसे आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे लेकिन क्रिस जोर्डन ने केवल 15 रन दिये।
किंग्स इलेवन के मार्कस स्टोनिस ने अपनी टीम की एक रन से हार पर निराशा जतायी और कहा कि उनकी टीम ने यह मौका गंवा दिया। आखिरी गेंद पर चार रन की दरकार थी लेकिन स्टोनिस केवल दो रन ही ले पाये थे। स्टोनिस से पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद थी कि जोर्डन आखिरी ओवर करेगा जबकि वरूण आरोन का भी एक ओवर बचा हुआ था, उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि इन दोनों में से कोई एक यह ओवर करेगा। आपको जैसा होता है उसके हिसाब से चलना पड़ता है। लेकिन हां आपको हर किसी के लिये योजना बनानी होती है। उसने अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम के लिये सही भूमिका निभायी।’’