दलित उत्पीड़न और राफेल पर प्रधानमंत्री के पास नहीं है कोई जवाब: खड़गे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2018

नयी दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज केंद्र सरकार पर संविधान बदलने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि संसद इसलिए नहीं चलने दी जा रही है क्योंकि 'दलितों पर हमले, बैंकिंग घोटाले और राफेल विमान घोटाल' पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के पास कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस के 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरूआत के मौके पर खड़गे ने कहा, 'बार बार संविधान बदलने की बात हो रही है। संविधान बचा तो अनुसूचित जाति और दूसरे समुदायों की सुरक्षा होगी। अगर संविधान बदला गया तो हम सब मिलकर इसका मुकाबला करेंगे। हम इस साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।' 

 

उन्होंने कहा, 'हमें संसद में आवाज उठाने नहीं दिया जाता। संसद चलने नहीं दी जा रही क्योंकि अगर संसद चली तो प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना भारी पड़ जाएगा। दलितों पर हमले, बैंक के घोटालों और राफेल विमान घोटाले पर उनके पास कोई जवाब नहीं है।’’ खड़गे ने कहा, ‘‘दलितों पर अत्याचार होता है लेकिन भाजपा के दलित सांसद चुप रहते हैं क्योंकि वहां बोलने की आजादी नहीं है।' कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, 'सब तरफ हिंसा का माहौल है। कमजोर वर्गों के लोग निशाना बन रहे हैं। यह सब भाजपा की सरकारों में हो रहा है।' उन्होंने कहा कि दलितों और दूसरे सभी वर्गों के हितों की सुरक्षा कांग्रेस ही सुनिश्चित कर सकती है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...