नीतीश कुमार के U-टर्न पर केजरीवाल का आया पहला बयान, बोले- यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं

By अंकित सिंह | Jan 29, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बिहार के समकक्ष नीतीश कुमार को हल्के शब्दों में फटकार लगाई है। नीतीश ने रविवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गुट से नाता तोड़ लिया और भाजपा के साथ फिर से गठबंधन कर लिया। इससे इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल, जिनकी आम आदमी पार्टी इस गुट की सदस्य है, ने कहा कि नीतीश कुमार "गलत" थे और "लोकतंत्र में यह आचरण सही नहीं है"। हालाँकि, वह अप्रैल/मई के लोकसभा चुनाव में बिहार में इंडिया की संभावनाओं को लेकर आशावादी थे।

 

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा मेरी दूसरी मां', Samrat Chaudhary ने बताया कब और कहां खोलेंगे अपनी पगड़ी


केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है ये ग़लत है... उन्हें नहीं जाना चाहिए था। ऐसा आचरण लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने सोमवार शाम संवाददाताओं से कहा, ''...लेकिन, जहां तक ​​मेरी समझ है, इससे एनडीए (भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन) को भारी नुकसान होगा और इंडिया को फायदा होगा। नीतीश कुमार ने पिछले साल मई में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, जब बिहार के नेता विपक्षी नेताओं को इंडिया ब्लॉक के साथ हस्ताक्षर करने के लिए मनाने के लिए देश भर में घूम रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: INDIA गठबंधन के पतन के लिए क्या Nitish Kumar से ज्यादा बड़ी दोषी Congress है


बिहार के मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव की तैयारी में देरी करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला। सूत्रों ने बताया कि वह इस बात से भी नाराज थे कि उनके योगदान के बावजूद कांग्रेस (विशेष रूप से राहुल गांधी) ने उन्हें इंडिया संयोजक और पीएम उम्मीदवार दोनों भूमिकाओं के लिए नजरअंदाज कर दिया था। सीमावर्ती राज्य में लोकसभा सीट-बंटवारे की बातचीत को लेकर उनकी पार्टी की पंजाब इकाइयों और कांग्रेस के बीच इसी तरह के तनाव को देखते हुए केजरीवाल की टिप्पणियाँ महत्वपूर्ण हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले हफ्ते कहा था कि पार्टी ने सभी 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जिसके बाद कांग्रेस के राज्य प्रमुख प्रताप बाजवा ने कहा, "पंजाब में कांग्रेस यही चाहती थी..।"

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार