Eid-ul-Fitr 2025 पर Kashmir के बाजारों में ग्राहकों की रौनक, कपड़े और खाने-पीने की दुकानों में भीड़

By नीरज कुमार दुबे | Mar 29, 2025

ईद-उल-फितर से पहले कश्मीर के बाजारों में उत्सव जैसा माहौल देखा जा रहा है। कश्मीर घाटी के प्रमुख बाजारों में लोग ईद की तैयारी में कपड़े, खाने पीने का सामान, जूते और रसोई के बर्तन खरीदते देखे गए। दुकानदारों का कहना है कि ईद से एक सप्ताह पहले से ही बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। एक दुकानदार ने कहा, "पिछले दो दिनों से बिक्री बढ़ी है, हमें उम्मीद है कि अगले दो दिनों में बिक्री और बढ़ेगी।" एक अन्य दुकानदार ने कहा कि पिछले साल की तुलना में बिक्री अच्छी है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के कारण उनकी बिक्री प्रभावित हो रही है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir के Tulip Garden में लगी देशभर से आये पर्यटकों की भीड़, इस बार 74 किस्म के ट्यूलिप खिलाये गये हैं

बेकरी की दुकानों, मटन आउटलेट्स, चिकन विक्रेताओं, रेडीमेड गारमेंट्स और क्रॉकरी स्टोर्स पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी गई। अधिकतर दुकानदारों ने प्रभासाक्षी से बात करते हुए बताया कि लोग खरीददारी के लिए निकल रहे हैं इसलिए हमें उम्मीद है कि इस बार कारोबार अच्छा रहेगा। वहीं लोगों ने बातचीत के दौरान इस बात पर नाखुशी जताई कि ईद की पूर्व संध्या पर सभी सामानों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं।

प्रमुख खबरें

आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराया, MI की लगातार चौथी हार

Mi vs RCB: रोहित शर्मा फिर फ्लॉप, महज 17 रन बनाकर हुए आउट, पत्नी रितिका का ऐसा था रिएक्शन

रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट शिखर धवन, देखें वीडियो

IPL 2025: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज