INX मीडिया मामला: ED ने कार्ति से की 11 घंटे तक पूछताछ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2018

नयी दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए और उनसे करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई। ईडी ने कार्ति को इस मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष आज पेश होने का समन भेजा था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्ति से इस मामले में उनकी भूमिका को लेकर कई सवाल किए गए और धनशोधन विरोधी कानून के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया गया। 

वह सुबह करीब 11:30 बजे यहां ईडी कार्यालय पहुंचे और रात 10:30 बजे के बाद कार्यालय से बाहर निकले। पूछताछ के बाद कार्ति ने कहा, ‘‘जो मैं अदालत में दायर याचिकाओं में कहता आया हूं वही बात आज कही है। ऐसे सवाल थे जो टाइप किए हुए थे ऐसे में समय लग गया।’ इससे पहले के दो मौकों पर उनके अधिकृत प्रतिनिधि ने आईओ से मुलाकात की थी । इसके बाद केन्द्रीय जांच एजेंसी ने उनसे खुद पेश होने को कहा था।

 

 

जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष मई में उनके और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने सीबीआई की शिकायत के नामजद आरोपियों के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की। प्रवर्तन निदेशालय की ईसीआईआर पुलिस की प्राथमिकी के समकक्ष होती है।