Kane Williamson ने रचा इतिहास, Virat Kohli के इस रिकॉर्ड की बराबरी पर आए

By रितिका कमठान | Nov 29, 2023

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी की है। पहले दिन 310/9 स्कोर से आगे खेलते हुए मेजबान टीम ने दूसरे दिन की पहली गेंद पर ही अपना अंतिम विकेट गंवा दिया और बांग्लादेश की पारी इसी के साथ 310 रन पर सिमटी। इस मैच में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की।

 

किवी टीम के बल्लेबाज इस मैच में शुरुआत में अच्छा खेल नहीं दिखा सके और 100 रनों से पहले ही टॉम लैथम 21, डेवोन कॉनवे 12 और हेनरी निकोलस 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने 66 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। मिचेल 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे जिसके बाद टॉम ब्लंडल भी कमाल नहीं कर सके और 6 रन पर आउट हो गए। इसी के साथ किवी टीम का स्कोर 175 रनों पर पांच विकेट हो गया था और टीम मुश्किल में दिख रही थी। हालांकि इस मैच में केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली।

 

एक छोर को संभालते हुए उन्होंने छठे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। ग्लेन फिलिप्स 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केन ने टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ा और टीम को मुश्किल की घड़ी से बाहर निकाला। केन ने 104 रनों की महत्वपूर्ण पारी 205 गेंदों में खेली, जिसमें 11 चौके भी लगाए गए। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम 266 रनों पर आठ विकेट गंवा चुकी है। बांग्लादेश के बराबर पहुंचने के लिए अभी टीम को 44 रन और बनाने है। 

 

केन ने बनाया रिकॉर्ड

इस मैच में केन विलियमसन ने 29वां टेस्ट शतक जड़ा है। ये टेस्ट मैच में उनका लगातार चौथा शतक था। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 42वां शतक है। इस वर्ष केन इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके है। इसी के साथ केन विलियमसन ने विराट कोहली की टेस्ट शतकों में बराबरी भी कर ली है। बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ केन ने शानदार बल्लेबाजी की है। बता दें कि केन ने ये शतक करियर के 95वें मैच में लगाया है। केन ने इसी के साथ महान डॉन ब्रैडमैन की भी बराबरी कर ली है। बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 2010 में डेब्यू किया था। वो किवी टीम के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...