GST फ्रॉड केस में पत्रकार महेश लंगा गिरफ्तार, 20 लाख रुपये नकद जब्त

By अभिनय आकाश | Oct 08, 2024

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कथित जीएसटी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में वरिष्ठ पत्रकार महेश लंगा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि लंगा के घर से 20 लाख रुपये नकद, कुछ सोने के आभूषण और जमीन के कागजात बरामद किये गये। केंद्रीय जीएसटी विभाग की शिकायत के बाद अपराध शाखा ने अहमदाबाद, जूनागढ़, सूरत, खेड़ा और भावनगर में 14 स्थानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तारी की।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस के सात पुलिसकर्मी क्यों देख रहे थे महिला IPS की मोबाइल फोन लोकेशन? सबको तुरंत किया गया निलंबित

अपराध शाखा ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि 200 से अधिक फर्जी कंपनियां कथित तौर पर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए धोखाधड़ी में शामिल थीं। कथित तौर पर फर्मों ने कर्तव्यों की चोरी को सुविधाजनक बनाने के लिए जाली पहचान और दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। सेंट्रल जीएसटी को महेश लंगा की पत्नी और पिता के नाम पर फर्जी दस्तावेज मिले, जिनका इस्तेमाल उन फर्जी फर्मों में संदिग्ध लेनदेन के लिए किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence Update | सेना-सुरक्षा बलों की छापेमारी! मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद, हथगोला और मशीन गन भी मिली, सरकार ने कहा- अब जख्मों भरने का समय है!

अपराध शाखा ने एक बयान में कहा कि शुरुआती निष्कर्षों से बड़े पैमाने पर साजिश का पता चलता है, जिसका उद्देश्य फर्जी बिलिंग, फर्जी दस्तावेज और गलत बयानी के माध्यम से सरकार को महत्वपूर्ण राजस्व का चूना लगाना है, जो संभावित रूप से करोड़ों रुपये का है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) अजीत राजियन ने कहा कि 'द हिंदू' अखबार में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार को विस्तृत पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग