प्रोडक्शन मेरे लिए अपना गुरूर दिखाने का जरिया नहीं है: जॉन अब्राहम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2018

नयी दिल्ली। ‘विकी डॉनर’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों के जरिए खुद को सफल प्रोड्यूसर साबित करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का मानना है कि एक प्रोड्यूसर के रूप में उनकी सफलता का राज हर फिल्म में खुद को ‘हीरो’ के रूप में नहीं देखना है। अभिनेता का कहना है कि उनका प्रोडक्शन हाउस सिर्फ उनके खुद के लिए नहीं है। उन्होंने कहा, “एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरे साथ सिर्फ यही समस्या है कि मैं फिल्मों के लिए समय लेना पसंद करता हूं। एक प्रोड्यूसर के रूप में मेरे साथ सही बात यह है कि मैं खुद को सभी फिल्म में हीरो के रूप में नहीं देखता हूं। अगर मुझे लगता है कि इस फिल्म में वरूण, टाइगर, राजकुमार राव या सोनाक्षी सिन्हा सही साबित होंगी तो मैं उन्हें ही लेता हूं।”

अभिनेता ने कहा, “प्रोडक्शन मेरे लिए गुमान वाला विषय नहीं है। एक प्रोड्यूसर होने के नाते मुझे जिन कहानियों में विश्वास होता है, वह फिल्में बनाना पसंद है।” अभिनेता द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ शुक्रवार को रिलीज हुई है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...