मेलबर्न। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीम के कप्तानों ने यहां चौथे एशेज टेस्ट के ड्रा पर समाप्त होने के बाद निर्जीव मेलबर्न पिच की आलोचना की जो बाक्सिंग डे टेस्ट में 20 वर्षों में दूसरा ड्रा मुकाबला है। मेलबर्न क्रिकेट मैदान की पिच गेंदबाजों के लिये निराशाजनक साबित हुई जिसमें 1,081 रन जुटाये गये और पांच दिन में केवल 24 विकेट ही गिरे। इस सपाट और निर्जीव पिच की काफी आलोचना हुई क्योंकि यह बाक्सिंग डे एशेज जैसे बड़े टेस्ट के लायक नहीं थी।
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने ड्रा मैच के अंतिम दिन नाबाद 102 रन बनाये। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘इसमें पिछले पांच दिन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मैं कहूंगा कि अगर हम अगले दो दिन भी खेलेंगे तो शायद इसमें फिर भी कोई बदलाव नहीं होगा। ’’इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि पिच बाक्सिंग डे टेस्ट के लिये उचित नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी के तौर पर आपके सामने जो कुछ भी है, आप सिर्फ उसी पर ही प्रतिक्रिया दे सकते हो।’