By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2017
कोलकाता। भारतीय महिला टीम की मुख्य तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को आठ अगस्त को होने वाले बंगाल क्रिकेट संघ के सालाना पुरस्कार समारोह में 10 लाख रूपये देकर सम्मानित किया जायेगा। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) आयेंगी और हम झूलन गोस्वामी को सम्मानित करेंगे।’’
कैब के एक शीर्ष अधिकारी ने आज नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘हम इसे अंतिम रूप दे रहे हैं लेकिन नकद पुरस्कार करीब 10 लाख रूपये के करीब होगा।’’