53वें बर्थडे पर सिंगर जेनिफर ने फैंस को दी Nude Photoshoot की Treat, जरा संभलकर देखें वीडियो

By निधि अविनाश | Jul 25, 2022

सिंगर और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का 24 जुलाई को 53वां जन्मदिन था और अपने बर्थडे पर उन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया है जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर काले रंग की मोनोकिनी पहने हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया। इस क्लिप में उन्होंने अलग-अलग पोज़ देते हुए अपने शरीर पर लोशन लगाया है। यह देखकर फैंस काफी हैरान हो रहे है और क्लिप को काफी पंसद भी कर रहे है। क्लिप पर रिकेएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, परफेक्शन। वहींं अन्य यूजर ने लिखा कि 53 साल की उम्र में भी ऐसे दिखो , हेप्पी बर्थडे दिवा। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला। एक फैन ने कहा, "दुनिया की सबसे खूबसूरत और सेक्सी महिला। परफेक्शन।" एक अन्य व्यक्ति ने कहा, आप अब तक की सबसे अच्छी और असली ब्यूटी क्वीन !!!"

इसे भी पढ़ें: Black Panther 2 Trailer | ब्लैक पैंथर 2 का ट्रेलर देखकर भावुक हुए लोग, Chadwick Boseman को किया याद

जेनिफर की स्किनकेयर लाइन जेएलओ ब्यूटी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें जेनिफर ने नग्न तस्वीरें खिंचवाईं हुई है।  जेएलओ ब्यूटी ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम फीड के साथ-साथ स्टोरीज पर भी साझा किया है। जेनिफर का न्यूड फोटोशूट अभिनेता रणवीर सिंह के न्यूड फोटो के कुछ दिनों बाद आया है। बता दें कि रणवीर ने पेपेर मैगजीन के लिए यह न्यूड फोटोशूट कराया था। हाल ही में लास वेगास में अभिनेता बेन एफ्लेक के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद जेनिफर अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं। पिछले हफ्ते, जेनिफर ने अपने ऑन द जेएलओ न्यूजलेटर में खुलासा किया था कि वह और बेन ने ए लिटिल व्हाइट चैपल में शादी की थी।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार