Junior Mahmood की आखिरी इच्छा पूरी करने अस्पताल पहुंचे जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर, कैंसर से जूझ रहे अभिनेता

By रेनू तिवारी | Dec 07, 2023

लोकप्रिय बॉलीवुड कलाकार जूनियर महमूद को स्टेज 4 कैंसर का पता चला है। महमूद का इलाज चल रहा है। हाल ही में उन्होंने जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर जैसे दिग्गज कलाकारों से मिलने की इच्छा जताई थी। इससे पहले उनकी हालत के बारे में पता चलते ही जॉनी लीवर उनसे मिलने पहुंचे। अब जैसे ही जीतेंद्र और सचिन दोनों को उनकी हालत के बारे में पता चला तो वो उनसे मिलने पहुंचे। जॉनी लीवर भी साथ नजर आए। दोनों की मुलाकात से अब एक्टर की चाहत पूरी हो गई है। कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें इमोशनल मोमेंट देखा जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood | अमिताभ बच्चन-ऐश्वर्या राय ने किया एक दूसरे को अनफॉलो? दरार की अफवाहों के बीच सामने आई सच्चाई


हाल ही में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने महमूद की इच्छा को फैन्स के साथ शेयर किया था। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ''जूनियर महमूद अपने समय के पहले चाइल्ड स्टार थे। अस्पताल में उनका स्टेज 4 कैंसर का इलाज चल रहा है। उन्होंने जितेंद्र से मिलने की इच्छा जताई है। उन्होंने उनके साथ कई फिल्मों में काम भी किया है। वह चाहते हैं कि उनके बचपन के दोस्त सचिन पिलगांवकर भी उनसे मिलें। मैं जितेंद्र और सचिन से उनकी इच्छा पूरी करने का अनुरोध करता हूं।' ये उनकी आखिरी इच्छा हो सकती है। पोस्ट के वायरल होने के तुरंत बाद सचिन की बेटी श्रिया ने कहा कि उनके पिता लगातार संपर्क में हैं और उनसे मुलाकात भी कर चुकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की Animal पर भड़के कांग्रेस नेता, सांसद ने किया दावा- आधी पिक्चर में रो कर चली गई


बाद में जीतेंद्र दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर के साथ जूनियर महमूद से भी मिलने पहुंचे। महमूद से मिलते वक्त जीतेंद्र भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। वायरल तस्वीरों में से एक में जीतेंद्र महमूद के सिर पर हाथ रखते भी नजर आ रहे हैं।

 

जूनियर महमूद का करियर एक नजर में

जूनियर महमूद के नाम से मशहूर मयिम सैयद ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर की थी। उन्हें बचपन, गीत गाता चल, कटी पतंग, मेरा नाम जोकर और ब्रह्मचारी जैसी कई यादगार फिल्मों में अहम भूमिका निभाते देखा गया। सचिन पिलगांवकर और उन्होंने एक साथ कई फिल्में कीं और उनकी जोड़ी सुपरहिट भी रही। मास्टर राजू, जॉनी लीवर और सलाम काजी जूनियर महमूद की मदद के लिए आगे आए और लगातार उनका ख्याल रख रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...