नेशनल कॉन्फ्रेंस को लगा बड़ा झटका, अनिल धार समेत दर्जनों नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, कही यह अहम बात

By अनुराग गुप्ता | Feb 15, 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संयोजक जेके अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ समेत दर्जनों समर्थकों ने पार्टी को अलविदा कहते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर भाजपा दफ्तर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । मैनपुरी में अखिलेश पर बरसे अमित शाह, कहा- आज आजम जैसे बड़े तुर्रम खान आज जेल में हैं 

भाजपा की सदस्यता लेने वाले नेताओं में अनिल धर, अविनाश दत्ता, बुट्टी सिंह (सरपंच), मनोज पंडित सरपंच पुलवामा, जगदीश सिंह सरपंच, राजेंद्र कुमार पंच, बाबा राम पंच ओम प्रकाश, ज्योति सिंह, बावा राम, राजिंदर कुमार महेश धर सरपंच चकुरा (पुलवामा), जोगिंदर सिंह प्रिंसिपल (बजल्टा) समेत दर्जनों समर्थक शामिल हैं।

प्रदेशाध्यक्ष रविंदर रैना ने पार्टी में नए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि यह भाजपा का सुशासन और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नीति का कार्यान्वयन है जो बड़ी संख्या में लोगों को समाज की बेहतर सेवा के लिए आकर्षित कर रहा है। हम उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं और हमें पूरा विश्वास है कि उनकी मौजूदगी से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

प्रभासाक्षी के संवाददाता से बातचीत में रविंदर रैना ने बताया कि भाजपा अपनी स्थापना के समय से ही राष्ट्र निर्माण के अपने एजेंडे के साथ आगे बढ़ती रही है।

इसे भी पढ़ें: हिजाब विवाद पर बोले फारुख अब्दुल्ला- मज़हब पर हमला कर चुनाव जीतना चाहते हैं लोग  

नए प्रवेशकों ने मीडिया से बात करते हुए ग्रेटर इंडिया के सपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि भाजपा एक सच्ची धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, जो तुष्टिकरण की राजनीति में शामिल हुए बिना हर समुदाय की आकांक्षाओं का ख्याल रखती है। पार्टी में शामिल नए लोगों ने भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वे अपने समर्पित कार्य के साथ पार्टी की नीतियों को बढ़ावा देंगे।

प्रमुख खबरें

Kasba Peth सीट से भाजपा ने Hemant Rasane को दिया टिकट, उपचुनाव में कांग्रेस ने ढ़हाया था बीजेपी का किला

Pune Cantonment विधानसभा सीट के लिए सजा चुनावी रण, भाजपा ने वर्तमान विधायक Sunil Kamble पर लगाया अपना दांव

Khadakwasla विधानसभा सीट पर दिलचस्प हुई चुनावी लड़ाई, विधायक Bhimrao Tapkir को भाजपा ने घोषित किया अपना उम्मीदवार

Intra Squad Match: WACA मैदान पर इंट्रा स्क्वॉड मैच में कोहली-पंत हुए फेल, शॉट बॉल बनी मुसीबत