जामिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, लिखा मिला प्रेम संदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2018

नयी दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को कल देर रात हैक कर लिया गया। हालांकि, विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह घंटे के बाद इसे ठीक कर लिया गया। विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर कल रात मुख्य पृष्ठ के बजाय निजी तौर पर दिया गया जन्मदिन का शुभकामना संदेश नजर आ रहा था। यहां लिखा था, ‘‘हैप्पी बर्थडे पूजा, योर लव।’’ विश्वविद्यालय ने आज हैकरों की निंदा की और कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा। विश्वविद्यालय की मीडिया समन्वयक साईमा सईद ने को बताया, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी ने निजी संदेश भेज ने के लिए इस तरह की शरारत की। हम इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। एक बैठक की जाएगी और हम भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे।’’

 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को कल रात 12 और एक बजे के बीच हैकिंग के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया, ‘‘हमारी पहली प्रतिक्रिया इसे ठीक करने की थी और हम छह घंटे में यह करने में कामयाब रहे।’’ पहले भी कई शैक्षणिक संस्थाओं की वेबसाइट को हैक किया गया है। इनमें दिल्ली, मद्रास, बॉम्बे और खड़गपुर के आईआईटी, दिल्ली विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...