गेंदबाजी में शीर्ष पर पहुंचे जडेजा, बल्लेबाजी में पुजारा का दूसरा स्थान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2017

नयी दिल्ली। भारत के रविंद्र जडेजा अपने स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है जो उनके कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में ड्रा छूटे तीसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट लेकर अश्विन को रैकिंग में पीछे छोड़ा। यह मैच ड्रा छूटने से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अभी चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है। जडेजा ने पहली पारी में 124 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 52 रन देकर चार विकेट लिये। इससे उन्हें सात अंक मिले। इससे पहले वह 892 अंक के साथ अश्विन के साथ संयुक्त शीर्ष पर काबिज थे। बायें हाथ का यह स्पिनर बिशन सिंह बेदी और अश्विन के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाला केवल तीसरा भारतीय गेंदबाज है। 

पुजारा को उनकी 202 रन की बेजोड़ पारी का इनाम मिला है। इससे वह चार पायदान चढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैकिंग पर पहुंच गये हैं। उनके अब 861 रेटिंग अंक हैं। सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जगह ली जो अब पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं। जो रूट भी पीछे खिसके हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले की तरह चौथे स्थान पर बने हुए है। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने रांची में 178 और 21 रन की पारियां खेलने के बाद अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 941 अंक हासिल की है। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...