इटली ने ‘स्ट्रेट ऑफ सिसिली’ में 1,850 प्रवासियों को बचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2016

रोम। इतालवी तटरक्षकों ने ‘स्ट्रेट ऑफ सिसिली’ में 1,850 प्रवासियों को बचाया है। इतालवी तटरक्षकों ने आठ अभियानों में इन प्रवासियों को उस समय बचाया जब लीबियाई तट से कई नौकाओं की रवानगी तेज हुई। तटरक्षक के सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया कि कुल 740 लोगों को लेकर जा रही दो छोटी नौकाओं को तटरक्षक पोत डिसिओटी ने रोका वहीं इतालवी नौसैनिक पोत सिगाला फुगोसी ने 255 लोगों को लेकर जा रही दो छोटी नौकाओं की मदद की।

 

एक वाणिज्यिक पोत को अन्य 117 लोगों की मदद के लिए भेजा गया जबकि यूरोपीय संघ के एक नौसैन्य पोत ने 738 प्रवासियों को बचाया। संयुक्त राज्य शरणार्थी एजेंसी के आंकड़े के अनुसार, इस साल के शुरू से मार्च के अंत तक 17,500 लोग इटली आ चुके हैं। करीब दो सप्ताह पहले, इसी जगह पर करीब 1,600 लोगों को बचाया गया था जिसके बाद यह आशंका तेज हो गई थी कि जाड़ों के बाद वसंत की शुरूआत में समुद्र शांत रहने पर बड़ी संख्या में प्रवासी आने की कोशिश कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...