मुंबई। ‘हमशक्ल’ की अभिनेत्री ईशा गुप्ता को 2013 की एक्शन हिट फिल्म ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ की श्रंखला में अगली फिल्म में काम करने के लिए चुना गया है। फिल्म का निर्माण विपुल शाह कर रहे हैं, जबकि इसमें विद्युत जमवाल और अदा शर्मा मुख्य किरदार निभाएंगे। ईशा ने अपने प्रशंसकों को ट्विटर के जरिये यह जानकारी दी।
राज-3 की तीस वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, ‘‘हां.मैं कमांडो-2 में अभिनय कर रही हूं। इसमें मैं विद्युत के साथ काम करंगी। नहीं, इसमें मेरा नकारात्मक किरदार नहीं है, लेकिन इसमें मेरी फाइटिंग है।''