सुलेमानी की हत्या नहीं भूला ईरान, ट्रंप को दी ये चेतावनी!

By अभिनय आकाश | Jan 22, 2021

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ईरान को लेकर स्टैंड और उसके जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने की कवायद दुनिया के सामने है। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव इतना बढ़ता दिखा कि पूरी दुनिया पर एक समय युद्ध के बादल मंडराने लगे थे। डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को नेशनल प्राइड की तरह से पेश किया था जबकि ईरान के सर्वोच्च नेता ने इस हमले का बदला लेने की कसम खाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान की तरफ से एक ऐसी तस्वीर साझा की गई है जिससे ट्रंप की जान को खतरा होने के संकते दिए गए हैं। हालांकि बाद में ये एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का Facebook चालू होगा या नहीं? ओवरसाइट बोर्ड करेगा निर्णय

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने डोनाल्ड ट्रंप जैसे दिखने वाले एक गोल्फ खेलते इंसान की तस्वीर साझा की है, जिसे ड्रोन के जरिये टार्गेट किया गया है। तस्वीर में गोल्फ खेल रहे शख्स के बालों का रंग सुनहरा है। इसके साथ ही गोल्फ कोर्स भी कुछ-कुछ वैसा ही  है जैसा कि फ्लोरिडा में ट्रंप के रिजाॅर्ट मार ए लेगो में है। इसके साथ ही ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की कसम को दोहराया है। समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के अनुसार खामनेई ने लिखा है कि जिन लोगों ने जनरल सुलेमानी के कत्ल का हुक्म दिया और जिन्होंने इसे अंजाम दिया है उन्हें अंजाम भुगतना होगा। 


प्रमुख खबरें

चुनावी नजीतों से पहले हाई अलर्ट में कांग्रेस, झारखंड और महाराष्ट्र के नियुक्ति किये ऑर्ब्जवर

Google Map पर लॉन्च हुआ Air View+ फीचर, रियल टाइम में मिलेगी प्रदूषण की जानकारी

अब इस चैनल पर Asia Cup के सभी मैच देखे जाएंगे, करोड़ों में 2032 तक का हुआ करार

AI टूल के चक्कर में पड़ सकता है भारी नुकसान, हैकर्स ठगी कर सकते हैं