जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद मुंबई के कैंप में दिखा गजब नजारा, कीरोन पोलार्ड ने कंधे में उठाया-Video

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 06, 2025

जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद मुंबई के कैंप में दिखा गजब नजारा, कीरोन पोलार्ड ने कंधे में उठाया-Video

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों से बाहर रहने के बाद अब आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। रविवार को बुमराह मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड से जुड़ गए हैं और मुंबई के लिए अगले मैच में खेलते हुए दिखेंगे। मुंबई इंडियंस ने रविवार को प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी और सदस्य बुमराह का स्वागत कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती चार मुकाबले नहीं खेले हैं और तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 


मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर किया जिसमें बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने जसप्रीत बुमराह को कंधे पर उठाते हुए कहा कि, स्वागत है मुसाफा। इस दौरान उन्होंने काफी देर तक बुमराह को कंधे पर उठाकर घुमाया। इसके बाद बुमराह हंसते हुए टीम के खिलाड़ियों के साथ खडे़ हुए। वापस जाते समय उनके पीछे खड़ अर्जुन तेंदुलकर को चोट लगी। दरअसल, बुमराह का जूता उनके पैर पर लगा जिससे वह दर्द में दिखे। 


बता दें कि, मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि, कभी शावक रहा अब शेर, शेर फिर से जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है। बुमराह जनवरी की शुरुआत से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं जब उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ से संबंधित समस्या हुई थी। आखिरी में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा। 

प्रमुख खबरें

KKR vs PBKS Highlights: बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच हुआ रद्द, श्रेयस अय्यर की टीम को हुआ फायदा

वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं... विराट कोहली को लेकर उठे सवाल पर आरसीबी कोच ने दिया बेबाक बयान

KKR vs PBKS मैच बारिश के कारण बीच में रोका गया, जानें कितनी देर में होगा शुरू?

वैभव सूर्यवंशी को रवि शास्त्री ने दी करियर की सबसे बड़ी सीख, मान ले तो बन जाएगी जिंदगी, जानें पूर्व दिग्गज ने क्या कहा?