असम में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने भेजा वापस

By अंकित सिंह | Oct 19, 2024

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को जानकारी दी कि करीमगंज जिले में एक अवैध घुसपैठिए, एक बांग्लादेशी नागरिक, मोहम्मद आरिफ को एक सफल पुशबैक में असम पुलिस ने पकड़ लिया और सीमा पार भेज दिया। सितंबर में असम पुलिस ने आठ बच्चों समेत 17 बांग्लादेशियों को सीमा पार भेज दिया था। असम पुलिस की सराहना करते हुए, सीएम ने कथित घुसपैठियों के नाम भी बताए थे। इसमें हारुल लामिन, उमाई खुनसुम, मोहम्मद इस्माइल, संसिदा बेगम, रूफिया बेगम, फातिमा खातून, मोजुर रहमान, हबी उल्लाह, सोबिका बेगम शामिल थे।

 

इसे भी पढ़ें: असम में बड़ा रेल हादसा, अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतरे


इससे पहले सरमा ने कहा था, ''मैंने असम, झारखंड और पश्चिम बंगाल में जनसांख्यिकीय आक्रमण देखा है। जब जनगणना होगी तो पूर्वी भारत के राज्यों की जनसांख्यिकी पर चौंकाने वाली खबरें आएंगी।'' उन्होंने कहा, असम में स्थिति अलग है क्योंकि लोग जनसांख्यिकीय आक्रमण के बारे में बहुत जागरूक हैं। सरमा ने कहा, "अवैध विदेशियों के खिलाफ असम आंदोलन के दौरान, लोगों ने चेतावनी दी थी कि राज्य के सामने आने वाली समस्याएं अंततः पूरे देश को प्रभावित करेंगी, और हम देख रहे हैं कि अब ऐसा हो रहा है।" उन्होंने कहा कि यदि 2024 और 2019 की मतदाता सूची की तुलना की जाए तो जनसांख्यिकीय परिवर्तन स्पष्ट होगा।

 

इसे भी पढ़ें: Vanakkam Poorvottar: क्या है Section 6A of Citizenship Act जिसे Supreme Court ने बरकरार रखा है


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने बांग्लादेश के चार घुसपैठियों को गिरफ्तार कर उन्हें बांग्लादेश के अधिकारियों को सौंप दिया है। इनमें दो महिलाओं भी थीं। मुख्यमंत्री सरमा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी रखते हुए असम पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा और उन्हें वापस सीमा पार भेज दिया।’’ 

प्रमुख खबरें

RG Kar protest: डॉक्टरों ने ममता सरकार को दी चेतावनी, 21 अक्टूबर तक मांगें करें पूरी नहीं तो होगी हड़ताल

इजराइली प्रधानमंत्री नेतान्याहू के आवास पर ड्रोन से हमला

राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में भाजपा विधायक यतनाल पर मामला दर्ज

नेकां के मुबारक गुल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली