नेकां के मुबारक गुल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2024

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के छह बार के विधायक मुबारक गुल ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित एक समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुल को पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में श्रीनगर की ईदगाह विधानसभा सीट छठी बार जीतने वाले गुल को शुक्रवार को अस्थायी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

वह सोमवार को दोपहर दो बजे विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। गुल 2013 से 2015 तक पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष रहे। वह मुख्यमंत्री के रूप में अब्दुल्ला के पहले कार्यकाल के दौरान उनके सलाहकार थे।

प्रमुख खबरें

शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत खत्म : Raut

Uttarakhand: देवभूमि में थूक जिहाद पर सख्त सीएम पुष्कर धामी, जारी किया एसओपी

यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए कोई समयसीमा निर्धारित करना कठिन है : Vladimir Putin

107 मीटर लंबा छक्का जड़कर 99 पर आउट हो गए ऋषभ पंत, सिक्स देखकर फिलिप्स का खुला रह गया मुंह- Video