Noida International Airport से IndiGo की फ्लाइट भरेगी सबसे पहले उड़ान, साइन हुआ एमओयू

By रितिका कमठान | Nov 25, 2023

नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इस वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कौन सी फ्लाइट सबसे पहले उड़ान भरेगी इसकी जानकारी सामने आ गई है। इस एयरपोर्ट से सबसे पहले इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट उड़ान भरेगी। इस एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

 

इस एयरपोर्ट के चालू होने की संभावना वर्ष 2024 के अंत तक की है। इसी बीच एनआईए और इंडिगो एयरलाइन्स के बीच एक एमओयू को भी साइन किया गया है। इस एमओयू में साइन किए जा चुके है। इस एमओयू के तहत इंडिगो एयरलाइंस की ही पहली फ्लाइट होगी जो जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। इसी के साथ इंडिगो इस एयरपोर्ट का लांच कैरियर बन गया है।

 

नोएडा में होगा दिल्ली-एनसीआर का तीसरा एयरपोर्ट

एनआईए और इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली एनसीआर के तीसरे एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए साइन किए है। इस एमओयू के अनुसार उत्तर प्रदेश के अंदर और राज्यके बाहर फ्लाइटों को संचालित करने के लिए देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी मजबूती और उत्साह के साथ काम करेगी। इस एयरपोर्ट के चालू होने से राज्य और देश के अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है, जो दिल्ली से लगभग 75 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित जेवर में बन रहा है। इस एयरपोर्ट के चालू होने के बाद ये एनसीआर का दूसरा एयरपोर्ट होगा और दिल्ली एनसीआर का तीसरा एयरपोर्ट होगा।

 

हवाईयात्रा करने वालो को मिलेगा बेहतर अनुभव

इस समझौते के बाद इंडिगो की मदद से देश भर में हवाई यात्रा की सुविधा को मजबूती मिलेगी। एयरपोर्ट के सीईओ स्नैलमैन का कहना है कि इंडिया के साथ समझौता करने से बेहद उत्साहित है। एयरलाइन की पहले से ही देश और विदेश में पकड़ बेहद मजबूत है। दोनों के बीच हुआ ये एमओयू हवाई यात्रा सुविधा को मजबूत करेगा। ये एयरपोर्ट पर आने वालों को भी अच्छा अनुभव मिलेगा। इंडिगो के ग्राहकों, नेटवर्क का लाभ एयरपोर्ट को भी होगा। 

 

इस एमओयू के बाद इंडिगो कंपनी का बयान भी सामने आया है। इंडिगो कंपनी ने कहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लॉन्च कैरियर बनकर खुशी हुई है। हम देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है जिस कारण हमारा फर्ज और कोशिश है कि देश के हर हिस्से को एक दूसरे से जोड़ा जाए ताकि यात्रियों को सुविधाएं बेहतर मिल सकें। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...