'गति शक्ति एक्सप्रेस': दिल्ली-पटना के बीच चलेगी नई 3 एसी इकोनॉमी कोच वाली स्पेशल ट्रेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2021

भारतीय रेलवे शुरू करने जा रहा है गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से पटना तक चलने वाली गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में होंगे 20 नई 3 एसी इकोनॉमी कोच। यह भारत की पहली नई 3 एसी इकनॉमी कोच वाली ट्रेन है। गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन पटना जंक्शन अपराह्न 03.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन होते हुए जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल ने सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रन फाॅर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया


त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने शुरू की नई ट्रेनल


दीवाली और छठ के त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए  नई ट्रेन चलाई है।

 

रेलवे के मुक़ाबिक ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी ट्रेन में सभी कोच एसी इकोनॉमी श्रेणी के लग रहे हैं। यह ट्रेन 29.10.2021, 31.10.2021, 02.11.2021, 05.11.2021 और 07.11.2021 को अपने निर्धारित समय पर खुलेगी।

 

वापसी में गति शक्ति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पटना जंक्शन से 30.10.2021, 01.11.2021, 03.11.2021, 06.11.2021 और 08.11.2021 को शाम 05.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

 

ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन होते हुए जाएगी। ये स्पेशल ट्रेन सात नवंबर तक आनंद विहार से पटना के कुल पांच चक्कर लगाएगी।

इसे भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर गुम हुई 5 साल की बच्ची के साथ हैवान ने किया बलात्कार, दोषी को उम्र कैद की सजा

 


कितना होगा  'गति शक्ति एक्सप्रेस' में सफर करने का किराया


दिवाली और छठ की भीड़ को देखते हुए चलाई गई इस स्पेशल ट्रेन का किराया नॉर्मल 3 ऐसी से 10 फीसदी के करीब कम होगा। एक कोच में कुल 83 सीट है सामान्यता एक कोच में सिर्फ 72 सीट ही होती हैं। 


प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...