By निधि अविनाश | Aug 16, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान घोषणा की कि 15 अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में लाल किले से अपने 15 अगस्त के संबोधन में कहा कि, “75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आजादी का अमृत के 75 सप्ताह में देश के हर कोने को जोड़ेगी। बता दें कि पीएम मोदी ने वंदे भारत पहल की तुलना UDAN योजना से की।
वंदे भारत पहल क्या है?
पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 17 फरवरी 2019 को नई दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी। वंदे भारत एक्सप्रेस केंद्र सरकार की मेड इन इंडिया पहल के तहत बनाई गई एक हाई स्पीड इंटरसिटी ट्रेन है। इन ट्रेनों की गति सीमा 180 किमी प्रति घंटा है।
इसमें नया क्या है?
नई वंदे भारत एक्सप्रेस में तेज गति और आधुनिक यात्री सुविधाएं होंगी जिनमें ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट और जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली शामिल है। साथ ही, ट्रेनों में सीसीटीवी, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर के साथ रिट्रैक्टेबल कोच फुटस्टेप्स के साथ-साथ जीरो डिस्चार्ज वैक्यूम-आधारित बायो-टॉयलेट होंगे। समाचार ट्रेनों में भी सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा जैसे कि चार आपातकालीन खिड़कियां और हर कोच में दो के बजाय चार आपातकालीन पुश बटन शामिल होंगे। इसके साथ ही इस ट्रेन में डिजास्टर लाइटें भी लगाई जाएगी ताकि अगर लाइट फेल हो जाए तो वक्त पर डिजास्टर लाइटें ही काम आए। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, भारतीय रेलवे मार्च 2022 से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि नई ट्रेनों का वाणिज्यिक संचालन जून 2022 तक होने की उम्मीद है।
वंदे भारत की कितनी ट्रेनें अभी चल रही हैं?
भारतीय रेलवे वर्तमान में देश में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करती है। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चल रही है जबकि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा और नई दिल्ली के बीच चल रही है।