वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

By अंकित सिंह | Jan 04, 2025

शनिवार को उस समय विवाद खड़ा हो गया जब पटना के गांधी मैदान के पास एक लक्जरी 'वैनिटी वैन' खड़ी देखी गई, जहां जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर इस समय बीपीएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक के आरोप में आमरण अनशन पर हैं। बताया जा रहा है कि यह वाहन, जिसमें कई लक्जरी सुविधाएं हैं, किशोर के विरोध प्रदर्शन स्थल से कुछ सौ मीटर की दूरी पर पार्क किया गया था, जिसे उन्होंने गुरुवार शाम को शुरू किया था।

 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने नीतीश के लिए फिर खोला दरवाजा, बोले- उनका स्वागत है, तेजस्वी बोले- इस साल NDA की विदाई तय


पत्रकारों द्वारा वैन की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर किशोर ने जवाब दिया, "मैं यहां उपवास पर हूं। अगर मैं शौच के लिए घर जाता हूं, तो पत्रकार सवाल पूछेंगे कि क्या मैं खाना खाने गया था या झपकी लेने गया था। कुछ लोग कहा कि वैनिटी वैन की कीमत 2 करोड़ रुपये है और इसका किराया 25 लाख रुपये प्रति दिन है।" उन्होंने कहा कि मैं मीडियाकर्मियों के माध्यम से यह बताना चाहता हूं... इस वैन को हटा दिया जाए और बदले में मुझे प्रति दिन 25 लाख रुपये दिए जाएं और एक वैकल्पिक स्थान प्रदान किया जाए जिसका उपयोग शौचालय के रूप में किया जा सके।


किशोर ने यह भी सवाल किया कि क्या बीपीएससी उम्मीदवारों के भविष्य से ज्यादा महत्वपूर्ण यह मुद्दा है। उन्होंने कहा कि क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन सुविधाओं के बारे में सवाल पूछ पाएंगे जिनका वे आनंद ले रहे हैं? किशोर का अनशन 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) से संबंधित है, जो प्रश्नपत्र लीक के आरोपों से घिरी हुई है। किशोर ने प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए न्याय की मांग करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है। 

 

इसे भी पढ़ें: आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए गवर्नर, पटना HC के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ, नीतीश भी रहे मौजूद


वहीं, बीपीएससी के विरोध प्रदर्शन पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इसका पूरी तरह से राजनीतिकरण किया जा रहा है। हमें लगता है कि बिहार की जनता को इन लोगों को पहचानना होगा जो बीजेपी की 'बी' टीम हैं और इस स्वतंत्र आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। निंदनीय। वैनिटी वैन पर उन्होंने कहा कि आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की गई। वैनिटी वैन में अभिनेता बैठते हैं और निर्माता और निर्देशक उन्हें बैठाते हैं, हम जानते हैं कि निर्माता कौन है और डायरेक्टर कौन है और एक्टर को क्यों बैठाया, सब जानते हैं।”


प्रमुख खबरें

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है

शेख हसीना को बड़ा झटका,अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने जारी किया दूसरा अरेस्ट वारंट