Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?

By Kusum | Jan 04, 2025

Mac पर फ्री-टू-प्ले शूटर मार्वल राइवल्स खेलने के लिए विंडोज इम्यूलेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो संभल जाएं। आप पर 100 साल का बैन लग सकता है। कई प्लेयर ऐसा करने के बाद अकाउंट बैन की रिपोर्ट कर रहे हैं। इस गेम में फिलहाल एक समर्पित macOS क्लाइंट की कमी है इसलिए क्रॉसओवर जैसे प्रोग्राम का इस्तेमाल करके मैक पर ये गेम खेला जा सकता है। लेकिन इस सॉल्यूशन को इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ी अपने अकाउंट ब्लॉक पा रहे हैं। खिलाड़ियों ने ये भी दावा किया है कि macOS पर गेम के विंडोज वर्जन को चलाने के तरीकों के बारे में सर्च करने के लिए उन्हें 100 साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ा। बता दें कि, मार्वल राइवल्स विंडोज पीसी, प्लेस्टेशन 5 और Xbox सीरीज x/s कंसोल पर भी उपलब्ध है। 

 

जिन खिलाड़ियों को बैन का सामना करना पड़ा है उनका कहना है कि इसगेम में लॉग इन करने पर उनके सामने एक मैसेज लिखा आ रहा है, जिसमें लिखा है कि उल्लंघन के कारण जुर्माना जारी। इस गेम से धोखाधड़ी के रूप में लेबल होने पर इन खिलाड़ियों को अकाउंट सस्पेंशन का सामना करना पड़ा है। 


दरअसल, मार्वल राइवल्स में एक एंटी-चीट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, जो किसी भी चिटिंग टूल या दूसरे तरह के चिटिंग के तरीकों को पकड लेता है। चूंकी खिलाड़ी विंडोज के बजाय मैकओएस परगेम चालने के लिए क्रासओवर का इस्तेमाल कर रहेहैं, इसलिए सॉफ्टवेयर ने गलती से इसे संदिग्ध गतिविधि के रूप में चिह्नित कर दिया होगा। 


 Appleinsider की एक रिपोर्ट के अनुसार, Code Weavers के सीईओ जेम्स रेमी ने कहा कि कंपनी इस मुद्दे को हल करने के लिए Netease Games के संपर्क में है और वह ऐसा समाधान तलाश रहे हैं जिससे macOS प्लेयर्स को गेम एक्सेस करने में मदद मिले।   


प्रमुख खबरें

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है

शेख हसीना को बड़ा झटका,अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने जारी किया दूसरा अरेस्ट वारंट