ब्रिटेन में Indian दूत ने गणतंत्र दिवस पर ‘उल्लेखनीय’ भारतीय संविधान का जश्न मनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2023

लंदन में भारतीय उच्चायोग ने ऐतिहासिक गिल्डहॉल में अपने वार्षिक गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन संगीत, नृत्य और नयी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर परेड की झलकियों के साथ किया। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने इस मौके पर मौजूद ब्रिटिश सांसदों, समुदायिक नेताओं, राजनयिकों, उद्यमियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने 73 साल पहले लागू भारत के संविधान पर विचार व्यक्त किए और बताया कि यह “उल्लेखनीय”दस्तावेज वास्तव में देश के लिए क्या मायने रखता है।

दोरईस्वामी ने बृहस्पतिवार शाम को 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में कहा, “संविधान की परिभारत के संविधान की भावना और अर्थ को पूरी तरह से व्यक्त नहीं करती है क्योंकि यह 1.4 अरब लोगों के लिए है।” उन्होंने कहा, “हमारा संविधान स्पष्ट रूप से उन वादों को निर्धारित करता है जो हम भारतीयों ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में, मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित करने, अपने सभी लोगों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सुनिश्चित करने के लिए अपने आप से किया है।

यह हालांकि इससे कहीं अधिक है; जो बात इससे सबसे उल्लेखनीय बनाती है वह भारत के संविधान को अपनाने का संदर्भ तथा इसके द्वारा पीढ़ियों से भारतीयों में पैदा की जाने वाली भावना है।” भारत-ब्रिटेन संबंधों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने भारतीय समुदाय के जीवंत पुल के तौर पर काम करने की क्षमता और मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर चल रही वार्ता की बात की।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...