भारतीय-अमेरिकी अश्विन रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कमला के नाम का समर्थन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2024

भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक नेता अश्विन रामास्वामी ने पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया। रामास्वामी ने कहा, ‘‘यह (कमला का राष्ट्रपति चुना जाना) देश में भारतीय-अमेरिकियों और एएपीआई (एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप समूह निवासी) के प्रतिनिधित्व की दिशा में एक बड़ी छलांग होगा।’’

रामास्वामी जॉर्जिया स्टेट सीनेट की डिस्ट्रिक्ट-48 के लिए होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं। रविवार को उनकी यह टिप्पणी तब आई, जब बाइडन ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की नयी उम्मीदवार के रूप में भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस के नाम की सिफारिश की।

रामास्वामी ने कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका की पहली भारतीय-अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में इतिहास रचेंगी। यह इस देश में भारतीय-अमेरिकी और एएपीआई समुदाय के प्रतिनिधित्व की दिशा में एक बड़ी छलांग होगा और मेरे जैसे युवाओं के लिए प्रेरणा साबित होगा।

कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन हैरिस की तरह मेरी मां भी चेन्नई के बेसेंट नगर से हैं, जो इसे मेरे लिए बेहद खास बनाता है।’’ रामास्वामी ने कहा कि वह राष्ट्रपति बाइडन के शानदार नेतृत्व के लिए उनके आभारी हैं और उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अगले डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस के नाम का समर्थन करते हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: KL Rahul आरसीबी में होंगे शामिल! जानें LSG स्टार खिलाड़ी ने क्या कहा?

Congress नेता जिसने केजरीवाल से इस्तीफे का ऐलान करवा दिया! क्या है वो फुलप्रूफ प्लान

Gold Prices को लेकर आई बड़ी खबर, दिवाली से पहले बढ़ सकते हैं दाम

Manipur Violence पर बोले CM N Biren Singh, बाहरी लोगों के कारण है मौजूदा संकट