भारत-ब्रिटेन एफटीए दोनों देशों के हित में होना चाहिए: फिक्की प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2023

लंदन। भारत के प्रमुख व्यापार निकाय फिक्की ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) को लेकर यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे समान अवसर प्रदान करे। भारत-ब्रिटेन एफटीए के लिए हाल में 10वें दौर की वार्ता पूरी हुई है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा ने कहा कि यह एफटीए दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: एम के स्टालिन तानाशाह जोसेफ स्टालिन की तरह व्यवहार कर रहे हैं: केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर

लंदन की यात्रा पर आए पांडा ने यहां व्यापारियों और सांसदों से चर्चा के दौरान कहा, “जहां तक भारतीय व्यवसायों का मामला है, हम प्रतिस्पर्धी, आत्मविश्वास से भरपूर और दुनिया से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एफटीए को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे समान अवसर प्रदान करें और नियम-आधारित हों। यह देने और लेने के बारे में है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने कहा- आप आज जो कर रहे हैं, उसे कल से बेहतर कीजिए

स्पष्ट रूप से दोनों सरकारें गहन विचार-विमर्श में लगी हुई हैं और 10 दौर पूरे हो चुके हैं। इसलिए मैं यह कहूंगा कि दोनों सरकारों को साझा जमीन तलाशनी होगी क्योंकि यह समझौता सभी के लिए फायदेमंद होना चाहिए।” भारत और ब्रिटेन पिछले वर्ष जून से एफटीए पर वार्ता कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम की बढ़ी परेशानी, दर्ज हुई एक और FIR, 15 हजार डॉलर की रिश्वत देने का आरोप

Varun Aaron ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, टेस्ट-वनडे में बरपाया था कहर

Iskcon-Adani मिलकर महाकुंभ में करेंगे प्रसाद सेवा, लाखों लोगों को मिलेगा महाप्रसाद

विदेश मंत्री Jaishankar ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को बहुत सफल बताया