Varun Aaron ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, टेस्ट-वनडे में बरपाया था कहर

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Jan 10, 2025

Varun Aaron ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, टेस्ट-वनडे में बरपाया था कहर

तेज गेंदबाज वरुण आरोन का करियर चोट के कारण ज्यादा बढ़ नहीं सका। उन्होंने भारत के लिए अक्टूबर 2011 में डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। उनका पहला इंटरनेशनल विकेट स्कॉट बोर्थविक थे। वरुण आरोन ने भारत के लिए खेलते हुए 18 मैचों में 29 विकेट चटकाए थे। हालांकि, आरोन नियमित रूप से झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। 


वरुण आरोन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, पिछले 20 साल से, मैंने तेज गेंदबाजी के रोमांच को जीया है। बहुत आभार के साथ आज मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। ये सफ ईश्वर, मेरे परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और फैंस के बिना संभव नहीं होती। मुझे अपने करियर के दौरान कई खतरनाक इंजरी से बार-बार वापसी करनी पड़ी और ये केवल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिजियो, ट्रेनर्स और कोचों के अथक समर्पण के कारम ही संभव हो सका। 


आरोन ने 52 आईपीएल मैचों में 33.66 की औसत से 44 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला।

 

 

प्रमुख खबरें

IPL 2025: सूर्यवंशी के रिकॉर्ड शतक से लेकर आयुष म्हात्रे के कारनामे और पंत के संघर्ष तक

Pakistan की लड़कियों पर चीन का बड़ा ऐलान, दुनिया हैरान, झांसे में बिल्कुल भी न आएं

आयुष्‍मान योजना को लेकर आया नया अपडेट, अब मोबाइल से कर सकते हैं अप्‍लाई, आसान स्टेप्स में समझें

संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को कहा शुक्रिया? IPL 2025 में LSG के सफर के खत्म होने के बाद बयां की अपनी प्रतिक्रिया