Iskcon-Adani मिलकर महाकुंभ में करेंगे प्रसाद सेवा, लाखों लोगों को मिलेगा महाप्रसाद

By रितिका कमठान | Jan 10, 2025

महाकुंभ की शुरुआत से पहले ही अदाणी ग्रुप ने बड़ी जानकारी साझा की है। अदाणी ग्रुप ने महाकुंभ में आने वाले साधुओं और श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक संस्थान इस्कॉन के साथ मिलकर ‘महाप्रसाद सेवा' शुरू करने की जानकारी दी है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच चलाई जाएगी।

 

इस महाप्रसाद सेवा के जरिए महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन उपलब्ध होगा। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस प्रसाद सेवा कार्य के लिए इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से भी मुलाकात की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में गौतम अदाणी ने कहा कि कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है।

 

यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ में हम इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा' आरंभ कर रहे हैं, जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।" अपनी पोस्ट के अंत में गौतम अदाणी ने लिखा कि सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है। सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है।

 

महाप्रसाद सेवा की होगी शुरुआत

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ 2025 के दौरान कुल 50 लाख श्रद्धालु महाप्रसाद सेवा में हिस्सा ले सकते है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक इस महाप्रसाद सेवा का आनंद लिया जाएगा। महाप्रसाद सेवा के लिए कुंभ मेला क्षेत्र और उससे बाहर दो किचन तैयार हुए है। इसमें 40 स्थानों पर महाप्रसाद सेवा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी।

प्रमुख खबरें

INDw vs IREw: Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड

विकास के विजन पर प्रधानमंत्री जी का PR हावी है, PM Modi पर प्रियंका गांधी का निशाना

इधर भारत के साथ हुई सीक्रेट मीटिंग, उधर Pakistan के 16 वैज्ञानिकों को उठा ले गया तालिबान

तेज-तर्रार मेमोरी के लिए इन Vitamin B12 Supplement को जरुर लें, बढ़ेगी एनर्जी