शूटिंग वर्ल्ड कप में इलावेनिल वलारिवान ने गोल्ड जीतकर दिया देश को तोहफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019

रियो दि जिनेरियो। भारतीय युवा निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने निशानेबाजी विश्व कप की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। यह सीनियर निशानेबाजी विश्व कप में उनका पहला स्वर्ण पदक है। भारत की अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला इस बार कोई पदक अपने नाम नहीं कर सकीं।

सीनियर स्तर पर अपने पदार्पण वर्ष में इलावेनिल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन की सियोनाद मैकिन्तोश (250.6 अंक) को पछाड़कर फाइनल में 251.7 अंक हासिल किए और स्वर्ण पर कब्जा किया। मैकिन्तोश को रजत पदक मिला। चीनी ताइपे की यिंग शिन लिन को कांस्य पदक मिला। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंकाई क्रिकेटर अजंता मेंडिस ने खेल के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

इससे पहले इलावेनिल और अंजुम ने फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफिकेशन में क्रमश: 629.4 और 629.1 अंक का स्कोर जुटाकर चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया था। विश्व की शीर्ष निशानेबाज अपूर्वी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं और 627.7 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...