भारत ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा बरकरार रखी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017

धर्मशाला। भारत ने सालाना कट आफ तारीख एक अप्रैल को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का ताज बरकरार रखने पर आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा अपने पास रखी और 10 लाख डालर नकद पुरस्कार भी जीता। कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के बाद एक समारोह में सुनील गावस्कर से गदा और चेक लिया। इस श्रृंखला से पहले भारत को गदा अपने पास रखने के लिये एक टेस्ट जीतना था। भारत ने अक्तूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट के बाद गदा हासिल की थी। 

 

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे हैमिल्टन टेस्ट के बाद रैंकिंग में दूसरी और तीसरी टीम का निर्धारण होगा। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट जीतने या ड्रा कराने पर वह दूसरे स्थान पर रहेगा जबकि हारने पर आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर होगा। दूसरे स्थान की टीम को पांच लाख डालर और तीसरे स्थान पर रहने वाले को दो लाख डालर मिलेंगे। चौथे स्थान पर काबिज इंग्लैंड को एक लाख डालर मिलेंगे। कोहली ने कहा, ''आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहकर हम काफी खुश हैं। यह प्रारूप टीम की असल कसौटी होता है और मुझे फर्ख है कि हम इसमें सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। इस सफलता का हिस्सा रहे सभी लोगों को मैं बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं जिनमें खिलाड़ियों के अलावा टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ शामिल है।''

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...