भारत ने छह देशों से इस्पात उत्पादों पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

भारत ने आज चीन व दक्षिण कोरिया सहित छह देशों से हॉट रोल्ड इस्पात उत्पादों पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने की घोषणा आज की। सरकार के इस कदम का उद्देश्य घरेलू कंपनियों को उक्त देशों से औने पौने दाम पर आयात के प्रतिकूल प्रभावों से बचाना है। वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले राजस्व विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार यह डंपिंगरोधी शुल्क फिलहाल छह महीने के लिए लगाया गया है।

 

इसके तहत चीन, जापान, कोरिया, रूस, ब्राजील व इंडोनेशिया से हॉट रोल्ड उत्पादों के आयात पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाया गया है। वाणिज्य मंत्रालय के अधीनस्थ डंपिंगरोधी महानिदेशालय की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है। एस्सार स्टील इंडिया, सेल व जेएसडब्ल्यू स्टील ने इस बारे में शिकायत करते हुए याचिका दायर की थी।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...