भारत को मिला उच्च क्षमता वाला पहला रेल इंजन

By Prabhasakshi | Sep 21, 2017

नयी दिल्ली। भारत को उच्च क्षमता वाला अपना पहला रेल इंजन मिल गया। फ्रांस की कंपनी एल्स्टम फ्रांस ने 12 हजार हॉर्स पावर क्षमता वाले पहले इंजन की आपूर्ति कर दी जो कोलकाता बंदरगाह पर पहुंच गया है। इससे उच्च क्षमता वाले लोकोमोटिव का भारत का सपना पूरा होने के करीब पहुंच गया। इस इंजन का इस्तेमाल मालवाहक ट्रेनों में अगले साल से किया जाएगा।

इससे इन ट्रेनों की मौजूदा गति दोगुनी हो जाएगी। एल्सटम द्वारा भेजे गये इंजन के पूर्जों एवं हिस्सों को हल्दिया में उतार लिया गया है। इन्हें मधेपुरा स्थित कारखाने में एसेंबल करने के लिए भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल ने मधेपुरा स्थित लोकोमोटिव कारखाने में संयुक्त उपक्रम के तहत अगले 11 साल में 800 ऐसे इंजन तैयार करने का करार नवंबर 2015 में किया था।

 

यह रेल विभाग में पहला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है। पहले ऐसे इंजन पर करीब 30 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। इसे मधेपुरा संयंत्र में एसेंबल किये जाने के बाद इसका ट्रायल अगले साल फरवरी में शुरू किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...