राहुल गांधी का दावा, चीनी सेना आज भी डोकलाम में मौजूद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2018

लंदन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि डोकलाम के मुद्दे पर चीन के साथ गतिरोध कोई ‘‘अलग मुद्दा’’ नहीं था बल्कि एक ‘‘घटनाक्रम का हिस्सा’’ था और यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सावधान रहकर पूरी प्रक्रिया पर नजर रखते तो भारत इसे रोक सकता था। यहां अंतरराष्ट्रीय सामरिक अध्ययन संस्थान (आईआईएसएस) को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी डोकलाम के मुद्दे को समग्र रूप में नहीं देखते। उन्होंने कहा, ‘‘वह डोकलाम को एक कार्यक्रम (इवेंट) की तरह देखते हैं।’’ 

 

लंदन स्थित थिंक टैंक में राहुल ने कहा, ‘‘डोकलाम कोई अलग मुद्दा नहीं है। यह एक घटनाक्रम का हिस्सा था, यह एक प्रक्रिया थी।’’ उन्होंने दावा किया कि ‘‘सच्चाई यह है कि चीनी आज भी डोकलाम में मौजूद हैं।’’ विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने पिछले महीने राज्यसभा को बताया था कि डोकलाम में चीन के साथ टकराव की जगह और इसके आसपास कोई नई घटना नहीं हुई है और इलाके में यथास्थिति बनी हुई है। 

 

डोकलाम में भारत और चीन के बीच गतिरोध पिछले साल 16 जून को तब आरंभ हुआ था जब भारतीय पक्ष ने इलाके में चीनी सेना की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया था। यह गतिरोध 73 दिन बाद 28 अगस्त को खत्म हुआ था। 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार