IND vs NZ 1st Day 4: मुश्किल में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 107 रन

By Kusum | Oct 19, 2024

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा तो पंत महज 1 रन से शतक से चूक गए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 211 गेंद में 177 रन की साझेदारी हुई। सरफराज 195 गेंद में 150 रन बनाकर पवेलिय लौटे। पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। तो राहुल 16 गेंद में 12 रन ही बना सके, रविंद्र जडेजा 15 गेंद में पांच रन ही बना पाए। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 99.3 ओवर में 462 रन बनाए हैं और 106 रन की बढ़त हासिल की है। 


वहीं न्यूजीलैंड के सामने अब जीत के लिए महज 107 रन का लक्ष्य है। वहीं चौथे के आखिर में बारिश के कारण खेल आगे नहीं हो सका। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 4 ही गेंद खेला पाई और बारिश के कारण मैदान से बाहर चली गई। बारिश तेज होने के कारण अंपायर ने स्टंप की घोषणा कर दी। 

 

सरफराज और पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया अपना स्कोर बड़ा नहीं कर पाई। एक के बाद एक करके सभी खिलाड़ी अपना विकेट गंवाते चले गए और विपक्षी टीम के सामने 107 रनों का आसान लक्ष्य ही रख पाए। 

 

इससे न्यूजीलैंड 36 साल में पहली बार भारत में टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंच गया है। न्यूजीलैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट मैच 1989 में मुंबई में जीता था। तब सर रिचर्ड हैडली ने 10 विकेट लेकर अपनी टीम को 136 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सरफराज ने अपनी 195 गेंद की पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाये जबकि पंत ने 105 गेंद की पारी में नौ चौके और पांच छक्के जड़े। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया ही था कि पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मैच को रोक दिया। इसके बाद तेज बारिश होने लगी और दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया।

प्रमुख खबरें

बढ़ रहा भारत का दबदबा...Russia में मोदी के आगमन से पहले आया पुतिन का बड़ा बयान

मोदी सरकार की कृषि सुधार योजनाओं से उत्पादन और किसानों की आय में हो रही है बढ़ोतरी: भागीरथ चौधरी

भारत के सभी राजनयिक नोटिस पर हैं, कनाडा की विदेश मंत्री बोलीं- लोगों को इनकी वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Jharkhand Elections: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन को टिकट