भारत और चीन के बीच बढ़ रहे हैं आर्थिक संबंध: चीनी मीडिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

वुहान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग की दो दिवसीय शिखर बैठक शुरू होने के अवसर पर भारत - चीन संबंधों की स्थिति के विषय में यहां जारी आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच नजदीकी आर्थिक संबंध अब द्विपक्षीय संबंधों का हिस्सा बन गया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रपट के अनुसार चीन और भारत के बीच आर्थिक संबंध हाल के साल में मजबूत हुए हैं। इसमें कहा गया है कि दोनों अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे की पूरक हैं और दोनों के बीच संबंध बढ़ाने की अच्छी संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल 84.4 अरब डालर रहा। यह 2016 के मुकाबले 20.3 प्रतिशत अधिक है। पांच साल में यह सर्वाधिक वृद्धि है। 

 

इसमें कहा गया है कि वर्ष 2017 में आयात में 40 प्रतिशत वृद्धि के साथ चीन, भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। इस वर्ष पहली तिमाही में द्विपक्षीय व्यापार 15.4 प्रतिशत बढ़ कर 22.1 अरब डालर के बराबर रहा। चीन और भारतीय कंपनियों ने मार्च में 101 व्यापार समझौते किये। इन अनुबंधों का कुल मूल्य 2.4 अरब डालर रहा। रिपोर्ट के अनुसार भारत में चीन का निवेश 2017 के अंत में आठ अरब डालर से अधिक रहा। बुनियादी ढांचा सहयोग और निवेश के लिये भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है। चीन में भारतीय निवेश पिछले तीन साल से औसतन 18.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। चीन के स्मार्टफोन भारत में लोकप्रिय हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चीन और भारत में दुनिया की 35 प्रतिशत से अधिक आबादी रहती है और वैश्विक जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में दोनों का करीब 20 प्रतिशत योगदान है। 

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...