Sri Lanka में चुनाव आयोग के सदस्यों को जान से मारने की धमकी की जांच करती पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2023

श्रीलंकाई पुलिस ने स्वतंत्र निर्वाचन आयोग के सदस्यों को टेलीफोन पर कथित रूप से मिली धमकियों की जांच शुरू की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता निहाल थल्दुवा ने बताया कि अदालत से टेलीफोन रिकॉर्ड खंगालने के आदेश मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को आयोग के दो सदस्यों एस. बी. दिवारत्ने और के. पी. पथिराना ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए टेलीफोन पर धमकी मिली। बाद में अन्य सदस्य एम. एम. मोहम्मद को भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं।

चौथी सदस्य पी. एस. एम. चार्ल्स ने कथित तौर पर अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह सरकार ही है जो नौ मार्च को होने वाले स्थानीय चुनाव को स्थगित करने की इच्छुक है। विपक्ष ने सत्तारूढ़ एसएलपीपी सदस्यों के इस बयान की ओर इशारा किया कि मौजूदा आर्थिक संकट की स्थिति चुनाव कराने के लिए उपयुक्त नहीं है और विदेशी मुद्रा भंडार के फलस्वरूप पटरी से उतरी देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने पर अभी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। विपक्ष का दावा है कि निर्वाचन आयोग के सदस्यों के इस्तीफे से चुनाव स्थगित हो जाएगा। हालांकि, आयोग के अध्यक्ष एस. जी. पुंछीहेवा ने कहा कि चुनाव केवल अदालत के आदेश या संसद के अधिनियम द्वारा ही स्थगित किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...