ISI चीफ के आरोपों पर बोले इमरान, अगर मेरा मुंह खुल गया तो...

By अभिनय आकाश | Oct 28, 2022

इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि वह "चुप" रहेंगे क्योंकि वह देश और उसके संस्थानों को "नुकसान" नहीं पहुंचाना चाहते हैं। इमरान की तरफ से ये बयान आईएसआई प्रमुख के पूर्व पीएम की तरफ से सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद को "आकर्षक प्रस्ताव" देने की बात कहने के एक दिन बाद आया है। आईएसआई की तरफ से दावा किया गया था कि इस साल मार्च में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान बाजवा से अपनी सरकार का समर्थन करने के बदले में ये प्रस्ताव दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान की हार के बाद किया मिस्टर बीन का जिक्र, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख ने लाहौर के प्रसिद्ध लिबर्टी चौक पर इस्लामाबाद की ओर अपना विरोध मार्च शुरू करने के बाद अपने पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मार्च राजनीति या व्यक्तिगत हित के लिए नहीं बल्कि वास्तविक स्वतंत्रता हासिल करने और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सभी निर्णय लंदन या वाशिंगटन में नहीं बल्कि पाकिस्तान में किए गए थे। इमरान ने कहा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य अपने देश को आजाद कराना और पाकिस्तान को आजाद देश बनाना है।

इसे भी पढ़ें: जमाल खशोगी की तरह साजिश के तहत की गयी पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या? निष्पक्ष जांच हुई तो खुल जाएगी पाकिस्तान की पोल

खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह एकतरफा था और उन्होंने केवल "इमरान खान के बारे में बात की" और सरकार में "चोरों" के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। इमरान ने कहा कि डीजी आईएसआई, ध्यान से सुनो, जो बातें मैं जानता हूं, मैं अपने संस्थानों और देश के लिए चुप हूं। मैं अपने देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार