उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं से हो आईएमएफ का नया प्रमुख: भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2016

वाशिंगटन। भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से कहा है कि इस प्रमुख वैश्विक वित्तीय संगठन का आगामी प्रबंध निदेशक किसी उदीयमान अर्थव्यवस्था से होना चाहिए न कि यूरोप से। पारंपरिक तौर पर आईएमएफ का प्रमुख यूरोप से ही होता है। आईएमएफ ने पिछले महीने फ्रांस की क्रिस्टीन लेगार्द के दूसरे कार्यकाल की पुष्टि की। पांच साल का यह कार्यकाल पांच जुलाई को शुरू होगा। कोई अन्य प्रत्याशी दौड़ में नहीं था और भारत ने उनकी दावेदारी का समर्थन किया था।

 

केंद्रीय वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा, ‘इस बार किसी अन्य देश से कोई प्रत्याशी नहीं है। सभी यूरोपीय देशों ने इसका प्रस्ताव किया था। भारत ने उनकी दावेदारी का समर्थन किया। लेकिन ऐसा करने के साथ साथ हमने संकेत दिया, हमने मुद्राकोष को सूचित किया कि अगले चरण में प्रबंध निदेशक का पद किसी उदीयमान अर्थव्यवस्था के उम्मीदवार को मिलना चाहिए।’ यहां भारतीय पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान आईएमएफ प्रबंध निदेशक के चुनाव संबधी एक सवाल पर दास ने कहा, 'आज की वैश्विक आर्थिक वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए, अब समय आ गया है कि यह (आईएमएफ के एमडी का पद) उदीयमान अर्थव्यवस्था के किसी गैर यूरोपीय को मिले। हमने अपनी राय के बारे में (आईएमएफ को) बताया है। इस चरण में इस तरह का कोई उम्मीदवार नहीं था।’ आईएमएफ के प्रमुख भागीदारों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर दास ने कहा कि अभी कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा क्योंकि अगले चुनाव पांच साल दूर हैं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...