JEE Advanced 2023: 30 अप्रैल से शुरू होगा IIT-JEE की आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

By अनन्या मिश्रा | Apr 28, 2023

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जेईई मेन के रिजल्ट से पहले ही इस प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है। बता दें कि आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 7 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।


दो शिफ्टों में एग्जाम

जेईई एडवांस्ड के जरिए देश की 23 आईआईटी की करीब 16,538 सीटों पर एडमिशन मिलता है। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 4 जून को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 4 जून को पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे के बीच आयोजित होगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: JPSC Recruitment 2023: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2 मई है लास्ट डेट


यह कर सकते हैं आवेदन

जनवरी व अप्रैल में जेईई मेन सेशन की परीक्षाओं में सफल होने वाले टॉप 2 लाख 50 हजार ऑल इंडिया रैंक पाने वाले स्टूडेंट ही इस परीक्षा को दे सकते हैं। जिनमें जनरल कैटेगिरी में 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 25,000, ओबीसी के 67,500, एससी के 37,500 और एसटी के 18750 स्टूडेंट इसमें शामिल हैं।


30 अप्रैल से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से किसी भी समय जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट, NTA स्कोर और ऑल इंडिया रैंक जारी की जा सकती है। जेईई मेन रिजल्ट के आधार पर ही जेईई एडवांस्ड देने की पात्रता वाले छात्रों के लिए 30 अप्रैल से 7 मई 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। वहीं 29 मई को इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। वहीं 18 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।


प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...