ICICI बैंक ने चंदा कोचर के खिलाफ लगे आरोपों की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2018

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ लगे आरोपों की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं। कोचर पर कुछ कर्जदारों के साथ 'हितों के टकराव' और ‘एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने’ के आरोप हैं। कोचर और उनके परिवार पर वीडियोकॉन समूह को दिए गए कर्ज के मामले में एक - दूसरे को फायदा पहुंचाने का आरोप है। आरोप है कि कर्ज के बदले वीडियोकॉन समूह ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रीन्यूएबल में निवेश किया था। बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि अज्ञात ‘व्हिस्ल ब्लोअर’ की ओर से कोचर के खिलाफ की गई शिकायत पर बैंक के निदेशक मंडल ने स्वतंत्र जांच का आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि जांच किसी स्वतंत्र और विश्वनीय व्यक्ति के नेतृत्व में होगी। 

जांच का दायरा विस्तृत होगा और जांच के दौरान सामने आए सभी तथ्यों और संबंधित मामलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इसमें फॉरेंसिक और ई-मेल की समीक्षा और संबंधित व्यक्तियों के बयान भी दर्ज किए जा सकते हैं।कंपनी की यह नियामकीय सूचना शेयर बाजार बंद होने के बाद आई है। इसमें आगे कहा गया है कि जांच के दौरान सामने आए सभी "संबंधित मामलों" को इसमें शामिल किया जाएगा ताकि मामले का अंतिम तौर पर निपटारा हो सके। बैंक की व्हिस्ल ब्लोअर नीति को ध्यान में रखते हुए निदेशक मंडल ने ऑडिट समिति को मामले की जांच करने के लिए स्वतंत्र एवं विश्वसनीय व्यक्ति का नियुक्ति करने का अधिकार दिया। साथ ही ऑडिट समिति संदर्भ की शर्तें और समय अवधि भी तय करेगी।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...